हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - himachal top news

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते एक हफ्ते से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. रामपुर उपमंडल में लोगों में कोरोना का डर नहीं है. पढ़ें 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें

himachal top news today till 9 am
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 17, 2020, 9:01 AM IST

हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 460 नए मामले

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते एक हफ्ते से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,146 कोरोना केस एक्टिव हैं.

रामपुर में नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ

रामपुर उपमंडल में लोगों में कोरोना का डर नहीं है. बेपरवाह होकर लोग बाजार में घूम रहे हैं. तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह ने बताया कि जागरूकता से ही लोग कोरोना से लड़ सकते हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

अटल टनल के उद्घाटन की तैयारी पूरी

बीआरओ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) विशेष सेवा मेडल प्राप्त अनिल कुमार ने कहा कि अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. बीआरओ के अधिकारी, स्ट्रबेग एफकॉन कंपनी सहित समेक कंपनी के अधिकारी दिन रात टनल को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

चंबा में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 28 हजार 789 महिलाएं लाभान्वित: डीसी

चंबा डीसी विवेक भाटिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई. उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अगस्त माह तक जिले में 28 हजार 789 महिलाओं को नखद प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित किया जा चुका है.

सरकाघाट क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सायर उत्सव

सायर उत्सव मंडी जिला का बहुत प्रसिद्ध उत्सव है और यह बहुत ही चाव के साथ मनाया जाता है. इस बार 16 सितंबर को यह मनाया गया. हालांकि सायर उत्सव प्रदेश के अलग-अलग जिलों और हिस्सों में यह अलग अलग अंदाज से मनाया जाता है.

शिलाई में प्रशासन ने हटाए अवैध कब्जे

शिलाई प्रशासन की संयुक्त टीम ने बाजार में लोक निर्माण विभाग की सड़क पर किए गए 9 अवैध कब्जे हटाए हैं. एसडीएम शिलाई ने बताया कि अवैध कब्जाधरियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है. भविष्य मे अवैध कब्जे करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हिमाचल में तेजी से बढ़ रहा साइबर क्राइम

सायबर सेल के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल में लगातार सायबर अपराध पढ़ रहा है. वर्तमान समय में साइबर अपराधी निरंतर नए-नए तरीकों से आम जन मानस को ठगने का प्रयास करते हैं. हैंकिंग से बचने के लिए पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें, खास ख्याल रखे वरना भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

माल रोड शिमला पर युवक ने शराब पीकर मचाया हुड़दंग

शिमला में बुधवार छह महीने बाद बार खोले गए. बार मे शराब पीने के बाद देर शाम एक युवक ने शराब पी कर जमकर हुड़दंग मचाया. शरीब पीकर युवक स्कैंडल पॉइंट पर जोर से गाली-गलौच करने लगा. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस जवान ने पहले युवक को नसीहत दी, लेकिन युवक नहीं माना. इसके बाद युवक को पकड़ कर कंट्रोल रूम ले जाया गया.

टैक्सी ड्राइवर मर्डर मामले में आरोपियों ने आंखों में मिर्ची डालकर की थी हत्या

बिलासपुर में टैक्सी ड्राइवर की हत्या मामले की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने टैक्सी ड्राइवर की आंख में मिर्ची डालकर उसकी हत्या की है. इस मामले में पानीपत से बिलासपुर लाए गए आरोपियों को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस की इस मामले में जांच जारी है.

हिमाचल में 19 सिंतबर तक रहेगा मौसम खराब

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा, जबकि कम तापमान लाहौल स्पीति और किन्नौर में रहेगा. राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 26.0 °c और न्यूनतम तापमान 17.0 °c रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details