हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11AM

प्रदेश में कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई अब घर बैठे और भी आसान हो जाएगी. अभी तक छात्र जहां व्हाट्सएप और दूरदर्शन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, तो वहीं अब छात्र जियो टीवी के माध्यम से भी घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. गाहलियां पंचायत में प्रदीप कुमार ने अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए 30 हजार रुपये की अपनी दुधारु भैंस बेच कर ऑनलाइन स्टडी के लिए मोबाइल खरीदा है. प्रदीप कुमार ट्रैक्टर ड्राइवर हैं और उनकी पत्नी रंजना देवी गृहणी हैं और मनरेगा में भी काम करती है जिससे पति-पत्नी मिलकर अपने घर का खर्चा चला रहे हैं.

HIMACHAL TOP NEWS AT 11 AM
डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 21, 2020, 11:04 AM IST

छात्रों Jio TV से कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई.
प्रदेश में कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई अब घर बैठे और भी आसान हो जाएगी. अभी तक छात्र जहां व्हाट्सएप और दूरदर्शन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, तो वहीं अब छात्र जियो टीवी के माध्यम से भी घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.

बच्चों की पढ़ाई के लिए पिता ने भैंस बेचकर ऑनलाइन स्टडी के लिए खरीदा फोन

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा पहुंचा 4,538

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 21वीं मौत

मंडी में कोरोना के 19 नए मामले

जिला मंडी में शुक्रवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. जिला में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 371 पहुंच गए हैं. वहीं, जिला में एक्टिव केस 145 हो गए हैं.

ABVP का नौणी विश्वविद्यालय VC के खिलाफ हल्ला बोल

सुरेश भारद्वाज ने फतेपुर की जनता को किया संबोधित

पुलिस सेवा में छह नव नियुक्त प्रशिक्षु अधिकारी राज्यपाल से मिले

प्रदेश में 26 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 21 अगस्त को पेट्रोल के सबसे अधिक दाम हमीरपुर में हैं, जबकि सबसे कम ऊना में है. वहीं, डीजल के सबसे अधिक दाम लाहौल स्पिति में है और सबसे कम दाम ऊना में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details