हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी. बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत देश के तमाम बड़े तेनाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. हिमाचल में तीसरे विकल्प के रूप में उभरने वाली आम आदमी पार्टी अब आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जुट चुकी है. इसी के चलते आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतेंद्र जैन आज हिमाचल प्रदेश पहुंचे

HIMACHAL TOP 10 NEWS AT 9 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

By

Published : Jan 30, 2021, 9:00 PM IST

आजादी से पहले दस बार शिमला आए थे बापू

30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी. बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत देश के तमाम बड़े तेनाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन आज पहुंचे हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में तीसरे विकल्प के रूप में उभरने वाली आम आदमी पार्टी अब आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जुट चुकी है. इसी के चलते आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतेंद्र जैन आज हिमाचल प्रदेश पहुंचे. हिमाचल प्रदेश पहुंचने पर उनका सोलन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

निकाय चुनावों में लगभग 70 प्रतिशत सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा

भाजपा ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में लगभग 70 प्रतिशत सीटों पर विजय हासिल की है. यह दावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए किया.

MBU की 36 हजार डिग्रियां फर्जी

हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित फर्जी डिग्री मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हिमाचल प्रदेश डीजीपी संजय कुंडी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी कि जांच में अब तक मानव भारती यूनिवर्सिटी की 41 हजार में से 36 हजार डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं.

दिल्ली बम धमाके के बाद हिमाचल में अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार शाम को हुए बम धमाके के बाद हिमाचल प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने राज्य की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली में धमाके के बाद हाई अलर्ट पर कांगड़ा पुलिस

देश की राजधानी दिल्ली के हाई सिक्योरिटी लुटिसंय जोन में इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार देर शाम हुए बम धमाके के बाद हिमाचल के मैक्लोडगंज और धर्मकोट में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की रेगुलर और SOS की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शनिवार को विभिन्न कक्षाओं के नियमित और एसओएस परीक्षर्थियों की वार्षिक परीक्षा की प्रस्तावित दिनांक सूची जारी की गई. बोर्ड द्वारा जारी दिनांक सूची अनुसार पांचवीं की वार्षिक परीक्षा 8 मार्च से आरंभ होगी. 8 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 10 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को हिंदी और 15 मार्च को गणित की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

इस साल के बजट से हिमाचल वासियों को भारी उम्मीद

केंद्र सरकार 1 फरवरी को सदन में अपना बजट प्रस्तुत करने जा रही है. इसके मद्देनजर मध्यम व्यवसायियों ने बजट पर अपनी नजरें गड़ा ली हैं. तमाम व्यवसायियों ने बजट से राहत मिलने की उम्मीद जताई है तो कुछ व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी से इस बार राहत मिलेगी तो कुछ रिटेल व्यापार में ऑनलाइन से हो रहे नुकसान पर प्रतिबंध लगने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

डॉ. डेजी ठाकुर फिर से महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त

महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर को फिर नियुक्ति मिलने पर उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों को जारी रखेंगी.

HRTC के 150 कर्मचारियों व अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक

एचआरटीसी में काम करने वाले परिचालकों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके मैसेज किए जा रहे हैं, जिसमें उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसों की डिमांड की जा रही है. ऐसे में इस तरह के साइबर अटैक से कर्मचारी सकते में आ गए हैं. कर्मचारियों ने इसकी शिकायत साइबर विभाग में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details