हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

करीब एक महीने पहले मनाली पहुंचे मशहूर अभिनेता सनी देओल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वो 10 दिन के लिए कुल्लू स्थित फार्म हाउस पर होम क्वारंटाइन रहेंगे. बुधवार को वो मुंबई जाने वाले थे, लेकिन महाराष्ट्र सरकार सिर्फ निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही लोगों को प्रदेश में प्रवेश दे रही है. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. एक मृतक 70 वर्षीय महिला बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र से ताल्लुक रखती थी और दूसरा 30 वर्षीय युवक मंडी जिला के बल्ह उपमंडल से सबंध रखता था.

himachal top 10 news at 1 pm
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 3, 2020, 1:09 PM IST

10 दिनों तक मनाली में क्वारंटाइन रहेंगे बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल

करीब एक महीने पहले मनाली पहुंचे मशहूर अभिनेता सनी देओल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वो 10 दिन के लिए कुल्लू स्थित फार्म हाउस पर होम क्वारंटाइन रहेंगे. बुधवार को वो मुंबई जाने वाले थे, लेकिन महाराष्ट्र सरकार सिर्फ निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही लोगों को प्रदेश में प्रवेश दे रही है. जिसकी वजह से उनका मुबंई जाना कैंसिल हो गया है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 2 लोगों की कोरोना से मौत

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. एक मृतक 70 वर्षीय महिला बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र से ताल्लुक रखती थी और दूसरा 30 वर्षीय युवक मंडी जिला के बल्ह उपमंडल से सबंध रखता था.
पालमपुर में किसी भी सामाजिक समारोह और शादी के आयोजन से पहले SDM की अनुमति अनिवार्य

पालमपुर में किसी भी प्रकार के सामाजिक समारोह, शादियों इत्यादि के आयोजन से पूर्व एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. ये निर्णय गुरुवार को एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया.

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने राज्य सरकार को ठहराया कोरोना संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होने सरकार और मंत्रियों पर कोरोना के नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है.

गोबिंद सागर में घट रहे मत्स्य उत्पादन पर एक्सपर्ट टीम करेगी स्टडी

साल दर साल घटते मत्स्य उत्पादन पर चिंतित सरकार अब गोबिंद सागर की साइंटिफिक स्टडी करवाएगी. इसको लेकर सेंटर इनलैंड फिशरीज रिसर्च इंस्टीच्यूट सिफरी बैरकपुर कोलकाता के साथ करार हुआ है.

पुलिस ने अवैध खनन कर रहे 5 ट्रैक्टर चालकों से वसूला 28 हजार का जुर्माना

कुल्लू में ब्यास किनारे अवैध खनन का कारोबार जारी है. पुलिस की सख्ती के बावजूद खनन माफिया ब्यास नदी के किनारों को खोखला करने में जुटा है. कुल्लू पुलिस ने बंदरोल और नंगाबाग पहुंचकर पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा.

पांवटा साहिब पुलिस ने नियम तोड़ने वालों से वसूला 72 हजार का जुर्माना

एसपी सिरमौर के आदेशों के बाद पांवटा साहिब में चार थाना प्रभारियों ने पांच दिनों में 164 लोगों के चालान काटकर 72,700 रुपये का जुर्माना वसूला है. पुलिस टीम लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक कर रही है.
बिलासपुर केवेटनरी चौक पर एक व्यक्ति से 4.78 ग्राम चरस बरामद

बिलासपुर पुलिस ने वेटनरी चौक के पास एक व्यक्ति से चरस बरामद की है. व्यक्ति को कब्जे में ले लिया गया है और उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पीपीपी मोड में होगा हमीरपुर बस स्टैंड का निर्माण

हमीरपुर में चिर लंबित नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य अब पीपीपी मोड पर किया जाएगा. बुधवार को परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों समेत निर्माण स्थल का जायजा लिया है. जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही है चरणबद्ध तरीके से बस स्टैंड का निर्माण होगा.

मनरेगा की सहायता से ग्रामीण इलाकों में बनेंगे कचरा कलेक्शन सेंटर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश में पंचायत स्तर पर कचरा कलेक्शन सेंटर बनेंगे. ग्रामीण इलाकों में कचरा प्रबंधन को कारगर ढंग से लागू करने के मद्देनजर कचरा प्रबंधन यूनिट भी स्थापित होंगे. मनरेगा के तहत चेक डैम का निर्माण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details