शिमला/सूरजकुंड:34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला एक फरवरी से शुरू हो गया है. इंटरनेशनल क्राफ्ट फेयर के नाम से मशहूर मेले में इस बार हिमाचल प्रदेश को थीम स्टेट बनाया गया है. ऐसे में दर्शकों को मेले में हिमाचल प्रदेश की हस्तकला, संस्कृति और बेजोड़ शिल्पकला देखने को मिल रही है. उज्बेकिस्तान इस बार के सूरजकुंड मेले का पार्टनर नेशन है.
सूरजकुंड मेले में रंगीन हिमाचली टोपी, शॉल भी देश-विदेश के पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. बता दें कि हिमाचल में कई ऐसी जगहें है, जो लकड़ी पर नक्काशी शिल्प के लिए मशहूर हैं. मेले के शुभांरभ के अवसर पर हिमाचली संस्कृति और लोक कला के रंग देखने को मिले.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेंले का किया शुभांरभ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सूरजकुंड मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फूल देकर स्वागत किया और गणेश की प्रतिमा देकर उनका अभिनंदन किया.
मेले के शुभांरम्भ के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि इस मेले में भारत के गांव की खुशबु और देश की समृद्ध संस्कृति के विविध रंग देखने को मिल रहे हैं. जो यहां आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. देशभर से लुप्त होती शिल्प और हस्तकला को बचाने के लिए भी ये मेला पिछले कई सालों से अपनी भूमिका निभा रहा है. हिमाचल को मेले का थीम स्टेट बनाए जाने पर राष्ट्रपति ने सीएम जयराम ठाकुर को शुभकामनाएं दी.
राष्ट्रपति ने कहा कि ये अनेक शिल्पकारों, कारीगरों और बुनकरों के लिए निजी आय का भी स्रोत होता है. साथ ही ये मेला हमारी आने वाली पीढ़ियों को बीते दौर की कलाओं से जोड़ने का भी मौका देता है. जो एक सराहनीय कदम है.
हिमाचल के उत्पादों को दुनिया के मंच पर नई पहचान
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में हिमाचल को थीम स्टेट बनने का सम्मान मिलने से प्रदेश की कला, संस्कृति और पर्यटन को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर मिला है. यह मेला हिमाचल के उत्पादों को विश्वस्तर पर नई पहचान दिलाने में सहायक होगा.
जयराम ठाकुर ने हरियाणा के सूरजकुंड में अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-2020 के उद्घाटन अवसर पर कहा कि इस मेले में हिस्सा लेने का उद्देश्य हिमाचल के हथकरघा, हस्तशिल्प, फल उत्पाद, चाय, शहद, व्यंजन आदि को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार पर्यटन क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का स्वागत कर उन्हें हिमाचल की समृद्ध संस्कृति से अवगत करवाया.