हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षकों के तबादले पर 31 मार्च तक रोक - हिमाचल में शिक्षकों के तबादले रुके

हिमाचल सरकार की ओर से शिक्षकों के तबादलों पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. विभाग की ओर से यह फैसला छात्रों की पढ़ाई और उनकी परीक्षाओं के मद्देनजर लिया गया है.

himachal Teachers transfers on hold
himachal Teachers transfers on hold

By

Published : Jan 30, 2020, 11:13 AM IST

शिमलाः प्रदेश के स्कूलों में सेवाएं दे रहे शिक्षकों के तबादलों पर कुछ समय के लिए सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है. सरकार की ओर से शिक्षकों के तबादलों पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह फैसला छात्रों की पढ़ाई और उनकी परीक्षाओं के मद्देनजर लिया गया है.

वहीं, आगामी बजट को देखते हुए भी शिक्षकों के तबादलों पर सरकार ने रोक लगाई गई है. सरकार के फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर के लिए आवेदनों को भी रद्द कर दिया है. इस मामले पर सरकार का कहना है कि प्रदेश के स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा और विधान सभा में पेश होने वाले बजट को लेकर ये फैसला लिया गया है

बता दें कि साल भर शिक्षकों के तबादलों को लेकर प्रक्रिया सरकार और विभाग में चली रहती है. ऐसे में शिक्षक एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपनी एडजस्टमेंट करवाने में ही व्यस्त रहते हैं, लेकिन अब जब यह पहल सरकार की ओर से की गई है तो उसे एक सराहनीय कदम भी बताया जा रहा है. सरकार के इस फैसले से परीक्षा से पहले छात्रों की पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- शिमला में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित, प्रतिवर्ष 4 लाख रुपये की हो रही बचत

ABOUT THE AUTHOR

...view details