शिमलाः प्रदेश के स्कूलों में चल रही शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी. शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही प्रदेश के एलिमेंट्री स्कूलों में 1,807 पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी. सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इन पदों को भरने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब जल्द ही विभाग की ओर से भर्ती प्रक्रिया इन पदों पर शुरू कर दी जाएगी. 625 पद भाषा अध्यापकों और 1,182 पद शास्त्री के भरे जाएंगे.
वहीं, इन पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियां होने पर एसएमसी शिक्षकों को भी स्कूलों से बाहर का रास्ता विभाग की ओर से दिखाया जाएगा. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर 50 फीसदी भर्ती बैच वाइज और 50 फीसदी एचपीएससी के माध्यम से की जाएगी. नियुक्तियां आरएंडपी नियमों के तहत अनुबंध आधार पर की जाएगी. विभाग ने उपनिदेशकों को बैच वाइज आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.