शिमला:शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले हिमाचल के 19 शिक्षकों को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. राजभवन शिमला में हुए राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम में 16 शिक्षकों को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने (Governor honored 16 teachers of Himachal) सम्मानित किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम शाम 5:30 बजे शुरू हुआ. मुख्यमंत्री व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए.
सोमवार को राजभवन में 16 शिक्षकों को सम्मानित (Himachal Teachers Day Celebrations) किया गया. इनमें 15 शिक्षक वह हैं, जिन्हें इस साल राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. जबकि कमल किशोर जिन्हें पिछले साल राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. उन्हें इस साल सरकार ने राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर (Himachal Teacher Award) सम्मानित किया. वहीं, तीन शिक्षकों को दिल्ली में हुए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्यपाल को शॉल व टोपी पहना कर सम्मानित किया. प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार ने सभी शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अध्यापक भविष्य का निर्माता होता है. जब उनके पढ़ाये छात्र सफलता हासिल करते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी शिक्षकों को होती है.