हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्कूलों में छात्रों को मिलेगी ई-लर्निंग की सुविधा, स्वयं सिद्धम पोर्टल से शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर - स्वयं सिद्धम पोर्टल

स्कूलों में आईसीटी लैब में छात्रों को ई-लर्निंग की सुविधा मिलेगी. इसके लिए एक स्वयं सिद्धम पोर्टल भी तैयार किया गया है.

concept

By

Published : Sep 4, 2019, 1:24 PM IST

शिमलाःहिमाचल के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान की ओर से ई-लर्निंग माध्यम पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए एक स्वयं सिद्धम पोर्टल भी तैयार किया गया है. जिसमें छात्रों के लिए ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाया गया है. इस पोर्टल पर छात्रों के लिए बेसिक और एडवांस नोट्स के साथ प्रश्न बैंक भी उपलब्ध है.


छात्र ज्यादा से ज्यादा इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में आईसीटी लैब के माध्यम से स्वयं सिद्धम पोर्टल को छात्रों तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस ई कंटेंट से छात्रों की शिक्षा में कितना सुधार हुआ है, इसके बारे में जानने के लिए चार चरणों का प्रश्न बैंक तैयार किया गया है.

प्रश्न बैंक के आधार पर चार चरणों में देनी होगी परीक्षा

छात्रों को प्रश्न बैंक के आधार पर चार चरणों में परीक्षा देनी होगी. इसमें पहला चरण बेसिक लेवल का होगा जिसमें क्वेश्चन पेपर बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.


वहीं, दूसरे चरण टेकऑफ स्टेज है. जिसमें छात्रों को बेसिक लेवल क्वेश्चन को हल करने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा देनी होगी. इस क्वेश्चन बैंक को भी बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर ही तैयार किया गया है, लेकिन इसमें लर्निंग का लेबल पहले के मुकाबले कुछ कठिन है.

ये भी पढ़ें- ABVP ने नियामक आयोग के अध्यक्ष का किया घेराव, पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की

तीसरा चरण स्मार्ट स्टेज होगा इसमें पहले दो चरणों की परीक्षाएं पास करने वाले छात्रों को शामिल किया जाएगा. तीसरे चरण में क्वेश्चन पेपर प्रतियोगी परीक्षाओं जेईई और नीट के आधार पर तैयार किया गया है.

वहीं चौथी स्टेज एडवांस लेवल की होगी. इसमें तीन चरण पार करने वाले छात्रों से परीक्षा ली जाएगी. इसमें छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए किस तरह के प्रश्न महत्वपूर्ण है. इसके आधार पर उनकी परीक्षा ली जाएगी. इन चार चरणों की परीक्षाओं में छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा कि उनकी शिक्षा की गुणवत्ता कितनी बड़ी है और इसकी रिपोर्ट समग्र शिक्षा को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- माननीयों के लिए HPU परिसर में SFI ने जुटाया चंदा, बोले- गरीब हो गए हैं विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details