जयपुर/ शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में एक थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने आज सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली (Jaipur MBBS Student Suicide). एसएमएस थानाधिकारी नवरत्न धोलिया ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कोठारी हॉस्टल में 2019 बैच के स्टूडेंट अमन ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. मृतक एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र था.
हिमाचल के MBBS छात्र ने जयपुर में की आत्महत्या, रात को दोस्तों के साथ था अमन
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र अमन ने खुदकुशी क्यों की ये साफ नहीं हो पाया है (MBBS Student Dies By Suicide In Jaipur). दोस्तों के मुताबिक वो देर रात तक उनके साथ ही था और किसी अनहोनी की आशंका उन्हें नहीं थी.
अमन मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था. उसके आत्महत्या की वजह क्या रही फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है (SMS MBBS Student Commits Suicide). मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद नहीं किया है. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. मृतक के परिजनों के जयपुर आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
रात 11:30 बजे तक दोस्तों के साथ था अमन: पुलिस ने आत्महत्या को लेकर वजह तलाशते हुए उसके साथियों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि देर रात 11:30 बजे तक अमन उन्हीं लोगों के साथ था और बाद में अपने कमरे में जाकर सो गया था. अमन के साथ उसके रूम में एक अन्य साथी और रहता है जो कल रात हॉस्टल में नहीं था. शनिवार सुबह जब अमन अपने रूम से बाहर नहीं आया तो हॉस्टल में रहने वाले अन्य साथियों ने उसको कई बार फोन किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद साथियों ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो अमन चद्दर का फंदा बनाकर पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया (SMS MBBS Student Commits Suicide). जिस पर उसके रूम का गेट तोड़ उसे नीचे उतारा गया और हॉस्टल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया है और साथ ही प्रकरण की जांच में जुट गई है.