हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वन मंत्री राकेश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - राकेश पठानिया कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़े चिंता का कारण बनते (corona cases in himachal) जा रहे हैं. वन मंत्री राकेश पठानिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी (rakesh pathania tests corona positive) उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

rakesh pathania tests corona positive
केश पठानिया कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jan 28, 2022, 1:22 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना (corona cases in himachal) बेलगाम हो गया है. अब प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया कोरोना पॉजिटिव ( rakesh pathania tests corona positive) पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

राकेश पठानिया ने ट्वीट किया, ''आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए मैं अपने आप को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर रहा हूं. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है की अपनी सेहत का ख्याल रखें व लक्षण आने पर अपनी जांच जरूर करवाएं.''

बता दें, हिमाचल प्रदेश में कोरोना (corona cases in himachal) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी लोग भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. वीरवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1820 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2618 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,336 है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details