शिमलाः स्कूलों में आपदा से निपटने के लिए किस तरह के प्रावधान होना चाहिए, इसका खाका अब स्कूल खुद तैयार करेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला उप निदेशकों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि 30 सितंबर से पहले स्कूल में आपदा प्रबंधन और बचाव के प्लान की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी जाए.
यह आदेश भारत व राज्य सरकार के निर्देशों के तहत शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं. बता दें कि भारत व राज्य सरकार के आदेशों के बाद छात्रों की सुरक्षा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत की जाएगी.
रिपोर्ट तैयार होने के बाद स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए बजट भी दिया जाएगा. स्कूलों से भेजे जाने वाली रिपोर्ट में कितने स्कूल आपदा की दृष्टि से सुरक्षित नहीं है या सुरक्षित है उनकी रिपोर्ट भी दी जाएगी. इसमें जिन स्कूलों की हालत खराब होगी उनके भवनों का फिर से निर्माण किया जाएगा. शिक्षा विभाग सभी हिमाचल के स्कूलों को भूकंप रोधी बानएगी.