हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सड़क हादसों को रोकने के लिए HRTC शुरू कर रहा है कैंपेन, स्टूडेंट्स को भी दिए जाएंगे रोड सेफ्टी टिप्स - सड़क सुरक्षा

परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा और सड़क हादसों को कम करने के मद्देनजर 4 अगस्त से अभियान चलाएगा. इसमें आम जनता विशेषकर स्कूली छात्रों को नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सचेत किया जाएगा.

विभाग निदेशक जानकारी देते हुए

By

Published : Aug 3, 2019, 4:30 AM IST

शिमलाःप्रदेश के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य को लेकर हिमाचल पथ परिवहन विभाग द्वारा आगामी 4 अगस्त से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. विभाग के निदेशक जेएम पठानिया ने बताया कि प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है.

निदेशक ने कहा कि जागरूकता अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी जन इसे अपनी आदत न बना लें. अभियान में चालकों को गति कम रखने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और ड्राइविंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करने जैसी सावधानियों के बारे में बारिकी से बताया जाएगा.

वीडियोः विभाग निदेशक जानकारी देते हुए

लोगों में सड़क सुरक्षा को एक आदत के रूप में ढालने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सड़क को समाज का हिस्सा बनाने की कोशिश की जानी है. इसमें 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा. चालकों की ड्राइविंग सुधारने के लिए कार कंपनियों के माध्यम से ड्राइविंग स्कूल भी शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़े- ओवरलोडिंग पर ज्वालामुखी प्रशासन सख्त, वाहनों के काटे चालान

जेएम पठानिया ने कहा कि यह अभियान विभिन्न स्तरों में चलेगा. पहले चरण में सार्वजनिक वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा और अगले चरण में निजी वाहन चालकों को सचेत किया जाएगा. आम जनता विशेषकर स्कूली छात्रों को इस अभियान के प्रथम चरण के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने व नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा परिवहन विभाग की तरफ से विशेष ट्रेनिंग भी चालकों को दी जाएगी.

ये भी पढ़े-इस क्षेत्र में शुरू होंगी इलेक्ट्रिक बसें, HRTC ने तैयार किया ये प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details