शिमला:हिमाचल से आखिरकार मानसून विदा हो गया. प्रदेश में 13 जून को मानूसन से दस्तक दी थी और इस बार सामान्य से दस फीसदी कम बारिश दर्ज की गई. हालांकि ,कुछ क्षेत्रों में मानसून में जमकर बारिश हुई. मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य तौर पर 765 मिलीमीटर वर्षा की अपेक्षा इस बार 687 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. मानसून के दौरान कुल्लू जिले में सामान्य से 40 फीसदी, मंडी में 11 फीसदी, शिमला में नौ और बिलासपुर में 1 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई, जबकि अन्य आठ जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई. लाहौल -स्पीति में समान्य से सबसे कम 69 फीसदी, चंबा में 44 फीसदी, सिरमौर व ऊना में 14-14 सोलन में 11 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया शुक्रवार को प्रदेश से मानसून विदा हो गया. इस बार मानसून में दस फीसदी कम बारिश हुई.अब 15 नवंबर तक पोस्ट मानसून सीजन रहेगा. इस दौरान बीच-बीच में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि, ज्यादा बारिश नहीं होगी. 15 नवंबर से हिमाचल में विंटर सीजन शुरू हो जाएगा. मानसून सीजन के दौरान अभी तक 1135.64 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इस दौरान कृषि, बागवानी के साथ लोगों के खेतों को काफी नुकसान हुआ. बरसात के दौरान हुए नुकसान में सबसे अधिक लोक निर्माण विभाग को सड़कों और पुलों के कारण नुकसान पहुंचा.