हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रक्षाबंधन पर कैदियों ने हिमाचल में उतारा कारा चॉकलेट, 250 रुपये में 48 पीस और राखी फ्री - rakshbandan festival

शिमला में जेल विभाग ने रक्षाबंधन पर कैदियों द्वारा बनाई गई चॉकलेट को कारा चॉकलेट का नाम देकर बाजार में उतारा है.

image

By

Published : Aug 9, 2019, 11:46 PM IST

शिमलाःजेल विभाग ने रक्षाबंधन पर कैदियों द्वारा बनाई गई चॉकलेट को कारा चॉकलेट का नाम देकर बाजार में उतारा है. जेल महानिदेशक सोमेश गोयल ने बताया कि इन चॉकलेटों को मॉडल सेंट्रल जेल नाहन और कैथू के कैदियों ने तैयार किया है.
बता दें कि इन्हें बनाने के लिए कैदियों ने चंडीगढ़ के नामी होटल के शेफ से ट्रेनिंग भी ली थी. जेल महानिदेशक ने बताया कि रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए इस चॉकलेट को लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 250 रुपये रखी गई है. चॉकलेट के एक बॉक्स में 48 पीस हैं और हर बॉक्स की खरीद पर जेल विभाग एक राखी भी मुफ्त देगा.
ये चॉकलेट शिमला बुक कैफे, हाईकोर्ट, राज्य सचिवालय, जिला कोर्ट परिसर, कैथू व नाहन स्थित सेंट्रल जेल स्थित हिमकारा स्टोर पर उपलब्ध होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details