शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बारिश बर्फबारी का दौर जारी है. सोमवार को भी शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट आई है. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
बारिश और बर्फबारी से पूरे प्रदेश भर में 37 सड़कें बंद हैं. इनमें 27 सड़कें लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी से ठप हैं, जबकि कुल्लू जिले में पांच, किन्नौर में चार और शिमला में एक सड़क बंद हैं. सोमवार को शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा हैं और देर शाम तक बारिश होती रही. मौसम विभाग ने हिमाचल के आठ जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था, जिसके चलते दिन भर बारिश ओर बर्फबारी का दौर जारी रहा.