शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सर्दियों की छुट्टियों में भी छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं लगेगी. एचपीयू को छात्रों का सिलेबस पूरा करना है, जिसके लिए यह फैसला लिया गया है. गौर रहें कि विश्वविद्यालय में 1 जनवरी से लेकर 18 फरवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी, लेकिन इन छुट्टियों में भी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी.
सर्दियों की छुट्टियों में छात्रों की लगेगी ऑनलाइन कक्षाएं
छात्र जहां घर बैठकर पढ़ेंगे तो वहीं, शिक्षक भी एचपीयू ना आकर छात्रों को घर से ही पढाएंगें. कोविड-19 के चलते छात्रों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है, जिसकी बजह से यह फैसला प्रशासन को लेना पड़ा है.
ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के शिक्षकों निर्देश
एचपीयू अधिष्ठाता अध्ययन ने ऑनलाइन कक्षाएं लगाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. शिक्षकों को भी छात्रों की पढ़ाई को ऑनलाइन ही जारी रखने के निर्देश प्रशासन कि ओर से दिए गए हैं. एचपीयू की ओर से ऑनलाइन कक्षाओं को लगाने की यह व्यवस्था एचपीयू के साथ ही पीजी सेंटर के 32 विभागों, रिजनल सेंटर धर्मशाला और विवि के अपने शिक्षण संस्थानों में कि गई हैं.
मार्च में पीजी परीक्षा करवाने की तैयारी
कोविड की वजह से इस बार एचपीयू की पूरी व्यवस्था ही प्रभावित हुई है. जहां छात्रों के सिलेबस को पूरा करने में एचपीयू को दिक्कत आ रही हैं तो वहीं, परीक्षाओं को लेकर भी एचपीयू परेशानी में हैं. यही वजह हैं की इस बार मार्च में पीजी परीक्षा करवाने की तैयारी कर रहा है. वहीं, इस बार शैक्षणिक सत्र 2020-21 की एक अगस्त की जगह एक दिसंबर से कक्षाएं शुरू हुई हैं. इस कारण नवंबर माह के अंत में होने वाली परीक्षाएं मार्च माह में करवाने की विवि तैयारी कर रहा हैं.
ये भी पढे़ंःहिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा