हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी शिमला, 70 फीसदी होटल पैक

मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल है. वहीं, गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. खासकर वीकेंड पर हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है. बात अगर पहाड़ों की रानी शिमला की करें तो (Tourists coming to visit Shimla) यहां भी सैलानियों का आना लगातार जारी है.

TOURISTS COMING TO VISIT SHIMLA
पहाड़ों की रानी शिमला

By

Published : May 8, 2022, 8:11 PM IST

शिमला:मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. खासकर वीकेंड पर प्रदेश के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो रहे हैं. पहाड़ों की रानी शिमला भी पर्यटकों से गुलजार है. रविवार को दोपहर बाद (TOURISTS COMING TO VISIT SHIMLA) शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे. पर्यटक दिनभर शिमला के मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए.

रविवार को शिमला में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. दिन भर आसमान में हल्के बादल छाए होने से यहां पर लोगों को गर्मी से राहत मिली. पर्यटक मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों ने रिज मैदान पर घुड़सवारी का भी आनंद लिया. शुक्रवार शाम से लेकर रविवार दोपहर तक पर्यटकों के 8200 वाहन शोघी से शहर में दाखिल हुए हैं. जिससे शहर के सर्कुलर रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. दोपहर बाद लिफ्ट के पास कार पार्किग फुल हो गई थी. रविवार शाम के समय मालरोड और रिज पर सैलानी घूमने के लिए पहुंचे जबकि दिन के समय शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा सैलानियों से भरे रहे. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

शिमला टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन (Shimla Tour and Travel Association) के अध्यक्ष नवीन पॉल ने कहा कि वीकेंड पर काफी तादाद में पर्यटक बाहरी राज्यों से घूमने के लिए शिमला आ रहे हैं. इस वीकेंड पर 70 फीसदी तक होटलों में ऑक्युपेंसी हो गई है जबकि आम दिनों में भी पर्यटन शिमला पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों को काफी राहत मिल रही है. कोरोना के चलते पर 2 सालों तक पर्यटन कारोबार काफी प्रभावित हुआ था और अब पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details