हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 pm - हिमाचल न्यूज

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 4 मार्च को कैबिनेट की बैठक होगी. इस दौरान बजट भाषण को अंतिम रूप दिया जाएगा. संभावित है कि चार मार्च को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में नए विधेयक को मंजूरी देकर विधानसभा के बजट सत्र में इसे पारित करने के लिए रखा जाएगा. विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष ने हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सदस्यों ने एक बार फिर आज सदन से वॉकआउट किया.

himachal pradesh top ten news till at 5 pm
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 pm

By

Published : Mar 3, 2021, 5:05 PM IST

4 मार्च को जयराम कैबिनेट की बैठक

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 4 मार्च को कैबिनेट की बैठक होगी. इस दौरान बजट भाषण को अंतिम रूप दिया जाएगा. संभावित है कि चार मार्च को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में नए विधेयक को मंजूरी देकर विधानसभा के बजट सत्र में इसे पारित करने के लिए रखा जाएगा.

चौथे दिन भी विपक्ष ने विधानसभा में किया वॉकआउट

विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष ने हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सदस्यों ने एक बार फिर आज सदन से वॉकआउट किया.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा दौर चल रहा है. जिसमें 60 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. बुधवार को हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है. 86 साल के वीरभद्र सिंह ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. वीरभद्र सिंह ने शिमला के डीडीयू अस्पताल में कोरोना वैक्सिन का पहला डोज लिया है.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप

नेता प्रतिपक्ष सहित पांच विधायक पिछले 3 दिन से विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस सारे प्रकरण को सरकार की ओर से प्रायोजित गुंडागर्दी करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री को राज्यपाल और प्रदेश की जनता के साथ ही विपक्ष से भी उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर की बिगड़ी तबीयत

भाजपा नेता गुलाब सिंह ठाकुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएमओ रोशन लाल कौंडल ने बताया कि पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर का शुगर लेवल बढ़ गया था, जिस कारण उन्हें भर्ती करना पड़ा. उन्होंने बताया कि फिलहाल पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर का स्वास्थ्य ठीक है.

बीजेपी ने की पांचों विपक्ष के विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग

नाहन में सिरमौर भाजपा ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कांग्रेस के पांचों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. हिमाचल विधानसभा में 26 फरवरी को हुए हंगामे के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के 5 विधायकों को विधानसभा बजट सत्र से निलंबित किया गया है.

कुल्लू में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन

कुल्लू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि बीते दिनों विधानसभा में जो प्रकरण हुआ है उससे हिमाचल की छवि पूरे देश में खराब हुई है. अब भाजपा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज रही है ताकि नियमों के अनुसार पांच कांग्रेस के विधायकों पर कार्रवाई की जा सके.

मनाली की आंचल ठाकुर ने खेलो इंडिया विंटर में जीते 2 गोल्ड मेडल

कुल्लू के उपमंडल मनाली की अतंरराष्ट्रीय स्कीइंग प्लेयर आंचल ठाकुर ने कश्मीर में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. प्रतियोगिता में देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

हमीरपुर में कोरोना संकटकाल में प्रभावित 4 लोकल बस रूट किए बहाल

परिवहन निगम हमीरपुर के आरएम विवेक लखन पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संकटकाल में प्रभावित हुए 4 लोकल बस रूट को बहाल कर दिया गया है, जिनमें हमीरपुर-मढ़, हमीरपुर-संधोल, हमीरपुर-पटलांदर और हमीरपुर-कक्कड़ रूटों को बहाल किया गया है.

सिंथेटिक ट्रैक एवं अणु स्टेडियम के शुल्क को वापस लेने की NSUI ने किया प्रदर्शन

सिंथेटिक ट्रैक एवं अणु स्टेडियम में प्रवेश शुल्क लगने पर खिलाड़ी और छात्र संगठन मुखर हो गए हैं. बुधवार को एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने स्टेडियम में युवाओं को एकजुट कर जिला प्रशासन और खेल विभाग के खिलाफ आवाज बुलंद की और प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details