शिमला:राज्य सचिवालय में वीरवार को एक महिला आईएएस अधिकारी ने अपनी निजी सचिव को डांटा तो यहां हंगामा हो गया. सचिव बेहोश हो गई और जब होश संभाला तो रोने लगीं. उन्हें संभालते हुए कई कर्मचारी इकट्ठा हो गए. बाद में कर्मचारियों ने आर्म्सडेल भवन में अधिकारी के कार्यालय में जाकर इस तरह के व्यवहार का विरोध भी किया, लेकिन कर्मचारियों के विरोध के बाद मामला शांत होता दिखा. न तो निजी सचिव की ओर से कोई शिकायत की गई है और न ही महिला आईएएस अधिकारी ने ही इस बारे में किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. दोनों ओर से इस मामले को आंतरिक बताकर शांत कर दिया गया है.
Himachal Pradesh Secretariat: महिला IAS की डांट से बेहोश हुई पीए, सचिवालय में मचा हंगामा - Himachal Pradesh Secretariat PA faints
राज्य सचिवालय में वीरवार को एक महिला आईएएस अधिकारी ने अपनी निजी सचिव को डांटा तो यहां हंगामा हो गया. सचिव बेहोश हो गई और जब होश संभाला तो रोने लगीं. यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब आईएएस अधिकारी ने पीए को फोन मिलाने को कहा, लेकिन फोन काफी देर तक पीए की तरफ से कोई उत्तर नहीं जाने के बाद महिला आईएएस अधिकारी ने पीए की क्लास लगा दी. उक्त महिला अधिकारी पहले भी हमीरपुर और चंबा अपने सख्त व्यवहार के चलते चर्चा में रही हैं.
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब आईएएस अधिकारी ने पीए को फोन मिलाने को कहा, लेकिन काफी देर तक पीए की तरफ से कोई उत्तर नहीं दिए जाने के बाद महिला आईएएस अधिकारी ने पीए की क्लास लगा दी. उक्त महिला अधिकारी पहले भी हमीरपुर और चंबा अपने सख्त व्यवहार के चलते चर्चा में रही हैं. उल्लेखनीय है कि सत्ता के गलियारों में ऐसी खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं. हिमाचल सरकार के एक मंत्री द्वारा अफसरों को डांटने के मामले भी सुर्खियों में रहे हैं. वहीं, नौकरशाही के नजरिए से देखें तो एक सीनियर आईएएस अधिकारी नशे की हालत में कैबिनेट मीटिंग में पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें-हिमाचल के स्कूलों में पहली बार प्रार्थना सभा में बजेगा कुलगीत, बोर्ड ने लिया निर्णय