हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला: नई शिक्षा नीति पर अध्ययन व आवश्यक सुझाव देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन - हिमाचल प्रदेश न्यूज

नई शिक्षा नीति 2020 के समस्त पहलुओं का अध्ययन करने व क्रियान्वयन करने पर आवश्यक सुझाव देने के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन बुधवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में किया गया.

Himachal Pradesh School Education Board, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 11, 2021, 1:34 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति 2020 के समस्त पहलुओं का अध्ययन करने व क्रियान्वयन करने पर आवश्यक सुझाव देने के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन बुधवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में किया गया.

इस बैठक में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद व कुलदीप डोगरा, कंवर विजय, पवन कुमार, उज्जवल, भूपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, अरुण डोगरा व अन्य बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या कम होने और सभी स्तरों पर शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना, समतामूलक और समावेशी शिक्षा, सभी के लिए अधिगम स्कूल कंपलेक्स/क्लस्टर के माध्यम से कुशल संसाधन और प्रभावी गवर्नर और स्कूली शिक्षा के लिए मानक निर्धारण और प्रत्ययान के पहलुओं पर गहन चिंतन व विचार विमर्श किया गया.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 कृत्रिम बुद्धिमत्ता से प्रभावित वर्तमान की पीढ़ी को प्रभावी बुद्धिमता की ओर ले जाएगी और इस नीति द्वारा प्रतिभा की पहचान के साथ-साथ उनका विकास और विस्तार भी किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारी नई शिक्षा नीति ना सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्व में विचार विमर्श का केंद्र रही है और यह विश्व की सबसे बड़े रिफॉर्म के रूप में उभरी है. उन्होंने कहा कि यह नीति एक नए भारत की कल्पना करती है जो प्रगतिशील समृद्ध, रचनात्मक और नैतिक मूल्य पर आधारित है. बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने कहा कि प्रबुद्ध शिक्षकों से विचार मंथन करने पर जो रचनात्मक सुझाव प्राप्त होंगे उन्हें क्रियान्वयन रूप प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details