शिमलाःहिमाचल प्रदेश में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट बदली ओर कई हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि हुई. हालांकि, प्रदेश में दोपहर तक चिलचिलाती धूप से लोग परेशान रहे. दोहपर बाद शिमला मंडी के जोगिंद्रनगर, धर्मशाला, मनाली समेत कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई.वहीं, रोहतांग में हल्की बर्फ़बारी भी हुई.
राजधानी शिमला में दिनभर उमस भरा मौसम रहा. शाम को हल्की बारिश भी हुई, जिससे तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पांच दिन तक मैदानों और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अंधड़, बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शनिवार को सुबह से प्रदेश भर में मौसम साफ बना हुआ था और दोपहर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जबकि रोहतांग की ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई है.
इसके चलते इन क्षेत्रों में तापमान में भी कमी आई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 5 दिन मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
अधिकतम तापमान
प्रदेश के इन जिलों में अधिकतम तापमान ऊना 41.6,बिलासपुर 36.5,कांगड़ा 36.1,हमीरपुर 35.2,सुंदरनगर 34.6 , सोलन 33.0, धर्मशाला 30.4 शिमला 25.9 कल्पा 24.5, डलहौजी 22.0,केलांग 21.9 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-पालमपुर के अवधेश बने लेफ्टिनेंट, स्वॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वर्ण पदक से हुए सम्मानित