शिमला: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (Himachal Pradesh Power Corporation) के 15 वें स्थापना दिवस पर निगम के प्रबंध निदेशक मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेश ने एक और जलविद्युत परियोजना को कमीशन कर उपलब्धि हासिल की है. पावर कॉरपोरेशन ने 111 मेगावाट की सावडा-कुड्डू जल-विद्युत परियोजना को पूर्ण कर अपनी उत्पादन क्षमता को बढाकर 281 मेगावाट (Electricity generation increasing in Himachal) कर दिया. उन्होंने कहा कि फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी ए.एफ.डी. से वित्त पोषित होने वाली 48 मेगावाट की चांजू-3 जलविद्युत परियोजना और 30 मेगावाट की देवथल चांजू जलविद्युत परियोजना के कार्य अगले वित्त वर्ष में आरंभ हो जाएंगे. 48 मेगावाट की चांजू-3 जलविद्युत परियोजना के सिविल और इलेक्ट्रो मैकेनिकल कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी.
Himachal Pradesh Power Corporation: सावड़ा-कुड्डू जल-विद्युत परियोजना के बाद 281 मेगावाट हुई उत्पादन क्षमता - ETV Bharat Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (Himachal Pradesh Power Corporation) के 15 वें स्थापना दिवस पर निगम के प्रबंध निदेशक मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेश ने एक और जलविद्युत परियोजना को कमीशन कर उपलब्धि हासिल की है. पावर कॉरपोरेशन ने 111 मेगावॉट की सावडा-कुड्डू जल-विद्युत परियोजना को पूर्ण कर अपनी उत्पादन क्षमता को बढाकर 281 मेगावाट (Electricity generation increasing in Himachal) कर दिया.उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (cabinet committee of economic affairs)द्वारा रेणुका जी डैम परियोजना (Renuka G Dam Project Himachal) के लिए 15 दिसंबर 2021 को 6947 करोड़ रुपए की राशि अनुमोदित की गई दी, जिससे परियोजना को आरंभ करने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (cabinet committee of economic affairs)द्वारा रेणुका जी डैम परियोजना (Renuka G Dam Project Himachal) के लिए 15 दिसंबर 2021 को 6947 करोड़ रुपए की राशि अनुमोदित की गई दी, जिससे परियोजना को आरंभ करने का मार्ग प्रशस्त हुआ. इस परियोजना को भारत सरकार की तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा पहले ही अनुमोदित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि हि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा स्थापित समस्त परियोजनाएं सुचारू रूप से कार्य कर रही और राज्य के लिए अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा. उन्होंने बताया कि 580 मेगावॉट की दो जलविद्युत परियोजनाएं क्रमशः 450 मेगावाट की शोंगटोंग कड़छम जल विद्युत परियोजना और 130 मेगावाट की कांशग स्टेज 2 व 3 परियोजनाएं निर्माणाधीन है.
उन्होंने निगम के कर्मचारियों से और अधिक मेहनत करने की अपील की, जिससे निगम को आवंटित परियोजनाएं समयबद्ध पूर्ण की जा सके. मनमोहन शर्मा ने निगम के स्थापना दिवस पर सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर निगम के कर्मचारियों एवं परिवारजनों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें निगम के कर्मचारियों एवं उनके बच्चों द्वारा लोक एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया गया. इस अवसर पर खेल -कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में भारी बर्फबारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का