हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ध्यान दें! दोबारा हो रही है हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी - पुलिस भर्ती परीक्षा

हिमाचल पुलिस में आरक्षी सामान्य ड्यूटी (पुरुष एवं महिला) ड्राइवरों (Hp Police Bharti Paper) के पदों के लिए पूरे राज्य में 03.07.2022 (रविवार) दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 1 बजे तक लिखित परीक्षा पुनः निर्धारित की गई है.

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा

By

Published : Jun 13, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 8:22 PM IST

शिमला:हिमाचल पुलिस में आरक्षी सामान्य ड्यूटी (पुरुष एवं महिला) ड्राइवरों के पदों के लिए पूरे राज्य में 03.07.2022 ( रविवार ) दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 01 बजे तक लिखित परीक्षा पुनः निर्धारित की गई है. इससे पहले यह परीक्षा दिनांक 27.03.2022 को आयोजित की गई थी और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इसे रद्द कर दिया गया था. हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) 03.03.2022 को संपन्न हुई थी, जिसमें कुल 75803 उम्मीदवारों (पुरुष- 60,454, महिलायें 14653), आरक्षी चालक (पुरुष- 696) पीईटी के आधार पर उत्तीर्ण हुए थे.

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा एक बार फिर से 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी किए जाएंगे. गौरतलब है कि हिमाचल में पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक (Hp Police Bharti Paper Leak Case) हो गया था. जिसमें पुलिस ने बाहरी राज्यों से भी आरोपियों को पकड़ा है. हालांकि पुलिस एसआईटी टीम मामले की जांच कर रही है. प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती मामला सीबीआई को भी सौंपा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 13, 2022, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details