शिमला:छात्र संगठन NSUI विधानसभा चुनाव में मेनिफेस्टो तैयार करने जा रही है. NSUI का कहना है कि भाजपा सरकार की छात्र युवा विरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाया जाएगा. रविवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई कार्यकारिणी की बैठक (Himachal Pradesh NSUI Executive Meeting) हुई, जिसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की छात्र विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने के निर्देश दिए.
छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि प्रदेश का छात्र भाजपा सरकार की छात्र विरोधी नीतियों से त्रस्त है. प्रदेश की भाजपा सरकार छात्र हितों का हनन कर रही है और शिक्षण संस्थानों में जबरदस्ती अपनी विचारधारा को थोपने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पूर्व वीसी ने अपने बेटे को पीएचडी में एडमिशन नियमों के विपरीत दे दी. एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय को आरएसएस का अड्डा बना कर रख दिया है और विचारधारा को थोपा जा रहा है. विश्वविद्यालय में संघ के लोगों को वीसी द्वारा भर्ती किया गया और उसका इनाम वीसी सिकन्दर कुमार को राज्यसभा में सांसद के रूप में दिया गया.