शिमला:जालंधर में देशभर में लॉकडाउन के बीच शहर के लोगों को एक शानदार नजारा देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार जालंधर में मौसम साफ होने पर हिमाचल प्रदेश के पहाड़ दिखने लगे. करीब दो सौ किलोमीटर दूर स्थित धौलाधार पर्वत श्रृंखला जालंधर से साफ दिखाई दे रही है.
वायु प्रदूषण कम होने से हवा इतनी साफ हो गई है कि जांलधर से भी धौलाधार दिख रही है. लोग बड़ी संख्या में छतों पर एकत्र होकर इन्हें निहारते हुए नजर आए. कोरोना संकट के बीच, पर्यावरण में हुए बदलाव के कारण ये संभव हो पा रहा है. लॉकडाउन के दौरान गाड़ियां, उद्योग बंद रहने से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
बता दें कि पंजाब में पिछले कई दिनों से चल रहे कर्फ्यू के कारण शहर का वातावरण बिल्कुल साफ हो गया है. ऐसे में शहर के बाहरी इलाकों से हिमाचल प्रदेश के पहाड़ दिखने लगे हैं. शुक्रवार सुबह जब गदईपुर के बाहरी हिस्से से ये सभी पहाड़ साफ दिखने लगे तो पूरे गदईपुर में लोग घरों की छत पर चढ़ कर पहाड़ देखने लगे. शहर में हर व्यक्ति प्रकृति की खूबसूरती निहार कर हैरान है.
जालंधर से दिख रहीं धौलाधार की पहाड़ियां. प्रदूषण के कारण लोगों को कभी पता नहीं चला कि शहर से हिमाचल के पहाड़ देखे जा सकते हैं. लोगों को हिमाचल की खूबसूरती देख बहुत आनंद आया. जालंधर में मौसम साफ होने पर हिमाचल प्रदेश के पहाड़ दिखने लगे.
ये भी पढ़ें:कोरोना संकट: स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी, 75 वेंटिलेटर तैयार