हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बारिश-बाढ़ से करीब 574 करोड़ का नुकसान, CM बोले- केंद्र से लगाएंगे आर्थिक मदद की गुहार - नुकसान का आंकलन

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से करीब 574 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सूबे के कई हिस्सों में सड़कों का काफी नुकसान पहुंचा है. सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला उपायुक्तों की बैठक कर नुकसान और हालत का जायजा लिया.

बारिश से नुकसान का जायजा लेते हुए सीएम

By

Published : Aug 19, 2019, 7:48 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ का तांडव जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण 574 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, वहीं 25 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश सरकार हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचा रही है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार से भी आर्थिक मदद की गुहार लगाएंगे. वहीं, फिलहाल राज्य सरकार ने क्षतिग्रस्त सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग को 10 करोड़ रुपये, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को 4 करोड़ रुपये और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड को एक करोड़ रुपये जारी किए हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों से भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. सीएम जयराम ने जिला उपायुक्तों को जरूरतमंद लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए. जयराम ठाकुर ने उपायुक्त शिमला को सेब सीजन होने के कारण संबंधित क्षेत्रों की सड़कों की तुरन्त मरम्मत व बहाली के निर्देश दिए हैं ताकि सेब उत्पादकों को परेशानी न हो. उन्होंने सभी उपायुक्तों से जिलों में बिजली, पानी और संचार सुविधाओं के शीघ्र बहाली के भी निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को स्थानीय व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों से नदियों से दूर रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कालका-शिमला और पठानकोट-मंडी-मनाली जैसे मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों से मलबा और अवरोधों को शीघ्र हटाया जाए ताकि यातायात को सुचारू बनाया जा सके.

मीटिंग के दौरान उपायुक्त किन्नौर ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण जिले में लगभग 8 हजार सेब के पौधे बह गए. उपायुक्त सोलन ने कहा कि नालागढ़ उपमण्डल के अंतर्गत सबसे अधिक क्षति हुई है. उपायुक्त कांगड़ा ने कहा कि जिले में लगभग 250 सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य योजनाओं को भारी वर्षा से नुकसान पहुंचा है, जिनमें से अधिकतर बहाल की जा चुकी हैं और शेष को मंगलवार तक बहाल कर दिया जाएगा.

उपायुक्त चम्बा ने जानकारी दी कि मणिमहेश यात्रा के दौरान सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे. उपायुक्त बिलासपुर ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण जिले में 140 सड़कें प्रभावित हुई हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. उपायुक्त मण्डी ने कहा कि पर्यटकों व आम यात्रियों की सुविधा के लिए मण्डी-मनाली उच्च मार्ग को शीघ्र ही खोल दिया जाएगा.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

सीएम जयराम ठाकुर ने उपायुक्त लाहौल-स्पीति को घाटी में असामयिक बर्फबारी के कारण फंसे हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों को शीघ्र सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details