शिमला:चंबा जिला के तस्कर को लोअर कोर्ट की तरफ से सुनाई गई दस साल की कैद की सजा को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने बरकरार रखा है. तस्कर ने लोअर कोर्ट से सुनाई गई सजा (punishment of charas smuggler) को अपील के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना व न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने लोअर कोर्ट की तरफ से सुनाई गई सजा को बरकरार रखा. हिमाचल के चंबा निवासी बिशन दत्त को निचली अदालत ने 10 साल के कठोर कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने निचली अदालत के निर्णय पर अपनी मोहर लगाते हुए कहा कि वहां से आया फैसला तर्कसंगत है और उसमें किसी भी फेरबदल की आवश्यकता नहीं है.
मामले के अनुसार सात साल पहले 5 नवंबर की तारीख को चंबा पुलिस ने बनखड़ी मोड़ पर नाका लगाया था. बिशन दत्त बनीखेत की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहा था. पुलिस ने उसे तलाशी के लिए रोका और चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके थैले से 2.5 किलोग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच कर पुलिस थाना डलहौजी में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम की धारा 20 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.