शिमला/गोरखपुर: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ गोरखनाथ मंदिर में दर्शन- पूजन (himachal pradesh governor visited gorakhnath temple) किया. उसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर उसे निहारा और यहां की सुंदरता और समृद्धशाली परंपरा से भी परिचित हुए. इस दौरान राज्यपाल का मंदिर प्रबंधन के द्वारा स्वागत भी किया गया.
मन प्रफुल्लित हो गया:राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने निजी दौर पर गोरखपुर आए हुए हैं. जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के विजिटर बुक में लिखा कि श्री गोरखनाथ मंदिर आकर उनका मन प्रफुल्लित हो गया है. यह पीठ परंपरा, संस्कृति और धरोहर का दर्शन कराती है.राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता और योगी आदित्यनाथ के गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया और आगंतुक बुक में मंदिर और महंत के क्रियाकलापों की जमकर प्रशंसा की.