हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाहरी राज्यों में भेजे गए सेब, बागवानी निदेशालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी - मण्डी मध्यस्थता योजना

हिमाचल में इस बार सेब की अच्छी पैदावार हुई हैं. बागवान अपने सेब प्रदेश से बाहरी राज्यों में भेज रहे हैं जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाएगी.

himachal apples

By

Published : Sep 1, 2019, 1:55 PM IST

शिमला: हिमाचल में इन दिनों सेबाहरी राज्यों में भेजे गए सेब, बागवानी निदेशालय के प्रवक्ता ने दी जानकारीब की फसल पक कर तैयार है. उत्पादकों ने प्रदेश से बाहरी राज्यों में सेब की एक करोड़ छह लाख 80 हजार पांच सौ 27 पेटियां भेजी हैं. इस वर्ष मंडी मध्यस्थता योजना के तहत अब तक 13390 मीट्रिक टन सेब की खरीद की गई है.

बागवानी निदेशालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष अब तक सेब की एक करोड़ छह लाख 80 हजार पांच सौ 27 पेटियां बाहरी राज्यों में भेजी गई हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक कुल 213610.54 मीट्रिक टन सेब 23,730 ट्रकों के माध्यम हिसे बाहरी राज्यों को भेजा गया है. इस वर्ष प्रदेश में कुल 268 खरीद केन्द्र खोले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details