हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, यहां खुली प्रदेश की पहली प्राइवेट इनडोर अकादमी - shimla sports news

क्रिकेट का खेल भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यही वजह है कि आज हर कोई क्रिकेट खेल का दीवाना है. क्रिकेटर को देखकर बहुत से लोगों के मन में क्रिकेटर बनने की इच्छा होती है और वह भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. ऐसे में हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल शिमला में हिमाचल की पहली प्राइवेट इनडोर क्रिकेट अकादमी (cricket indoor academy in Shimla) खुल गई है. यहां पर तमाम बॉलिंग मशीन, इनडोर आउट डोर, वीक में एक बार किसी ग्राउंड में मैच, पिच विजन सिस्टम, हॉस्टल फैसिलिटी खिलाड़ियों को उपलब्ध रहेगी.

cricket indoor academy in Shimla
राइजिंग टैलेंट क्रिकेट अकादमी

By

Published : Apr 3, 2022, 5:03 PM IST

शिमला: क्रिकेट में करियर (Career in Cricket) बनाना कोई आसान बात नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक सही दिशा का पता होना भी जरुरी होता है. क्रिकेट बनने के लिए सबसे पहले आपको क्रिकेट एकेडमी या सेंटर की तलाश होती है, जहां इस खेल की बारिकी सीखाई जाती है. बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां भी युवाओं में क्रिकेट खेल के प्रति काफी क्रेज है, लेकिन सुविधाओं के अभाव के चलते उन्हें ये सपना पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं होता, लेकिन अब हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल शिमला में हिमाचल की पहली प्राइवेट इनडोर क्रिकेट अकादमी खुल गई है.

हिमाचल प्रदेश में धीरे-धीरे लोग खेलों की तरफ बढ़ रहे हैं. क्रिकेट का हिमाचल में हमेशा से क्रेज रहा है, लेकिन प्लेटफॉर्म ना मिलने की वजह से हिमाचल के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते. इसको देखते हुए शिमला में हिमाचल की पहली प्राइवेट इनडोर क्रिकेट अकादमी का HPCA के सचिव सुमित शर्मा ने उद्घाटन किया. ये हिमाचल की (cricket indoor academy in Shimla) पहली इनडोर अकादमी है. अकादमी खुलने से हिमाचल के खेल प्रेमियों को काफी सहायता मिलेगी.

हिमाचल की पहली प्राइवेट इनडोर क्रिकेट अकादमी.
राइजिंग टैलेंट क्रिकेट अकादमी के (Rising Talent Cricket Academy) फाउंडर रिषव चौहान ने कहा कि 2020 में शुरू किए गए इस कार्य का उद्घाटन कर दिया गया है. यह हिमाचल प्रदेश की पहली इनडोर अकादमी है जिसका फायदा पुरे हिमाचल के खेल प्रेमियों को मिलेगा और वह खेल के क्षेत्र में खुद को साबित करने दिशा में काम कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के बच्चों में टैलेंट होने के (Cricket Academy in Shimla) बावजूद भी यहां के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते हैं. वहीं, अभिभावक पैसों का अभाव होने के कारण अपने बच्चों को बाहर भी नहीं भेज पाते, यहां पर तमाम बॉलिंग मशीन, इनडोर आउट डोर, वीक में एक बार किसी ग्राउंड में मैच, पिच विजन सिस्टम, हॉस्टल फैसिलिटी खिलाड़ियों को उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ें :विश्वविख्यात लेखक निर्मल वर्मा की जयंती पर शिमला में साहित्यकारों ने निकाली निर्मल यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details