हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वीरभद्र सिंह ने EVM पर उठाया सवाल, बोले- हमेशा शक के दायरे में रही है मशीन - वीरभद्र सिंह

हिमाचल की चारों लोकसभा सीट हारने के बाद पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन है और इसे मैन्यूप्लेट किया जा सकता है.

वीरभद्र सिंह, पूर्व सीएम हिमाचल प्रदेश.

By

Published : May 23, 2019, 8:51 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत को लेकर विपक्ष जहां ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही है तो वहीं, हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को भी ईवीएम पर विश्वास नहीं है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि वोटिंग मशीन उनके शक के दायरे में रहती है.

वीरभद्र सिंह, पूर्व सीएम हिमाचल प्रदेश.

पूर्व सीएम ने कहा कि दुनिया के कई देशों में भी ईवीएम को अपनाया था लेकिन वहां बाद में हटा दिया गया और इस मशीन से चुनाव नहीं हो रहे है. ईवीएम मशीन है और इसे मैन्यूप्लेट किया जा सकता है. उधर हिमाचल में टिकट के आवंटन को लेकर भी वीरभद्र खुश नही थे.

ये भी पढ़ें: शिमला में फिर खिला कमल, 'फौजी' ने 'कर्नल' को दी करीब 3 लाख वोट से शिकस्त

वीरभद्र सिंह ने कहा कि टिकट आवंटन भी सही नही किया गया, जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देते तो इस तरह से हार नहीं होती. वहीं, मंडी में आश्रय शर्मा पर उन्होंने कहा कि आश्रम को आलाकमान ने बिना पूछे उतारा था. लेकिन उन्होंने और पार्टी ने आश्रय को जिताने की कोशिश की है. आश्रय शर्मा पड़े लिखे युवा हैं और उन्होंने पूरी मेहनत भी की थी. लेकिन वे भी नहीं जीत पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details