शिमला: लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत को लेकर विपक्ष जहां ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही है तो वहीं, हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को भी ईवीएम पर विश्वास नहीं है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि वोटिंग मशीन उनके शक के दायरे में रहती है.
पूर्व सीएम ने कहा कि दुनिया के कई देशों में भी ईवीएम को अपनाया था लेकिन वहां बाद में हटा दिया गया और इस मशीन से चुनाव नहीं हो रहे है. ईवीएम मशीन है और इसे मैन्यूप्लेट किया जा सकता है. उधर हिमाचल में टिकट के आवंटन को लेकर भी वीरभद्र खुश नही थे.