शिमला:सीएम जयराम ने अपने बजट में शिक्षा के लिए 8412 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. प्रदेश के स्कूलों में बीएड और टेट योग्यता प्राप्त शास्त्री का पदनाम अब TGT-हिंदी किया जाएगा. नई मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना की घोषणा भी सीएम जयराम ने की है. इसके (budget announcements for education) अतिरिक्त टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नत हो चुके अध्यापकों को मुख्य अध्यापक बनने के लिए एक विकल्प दिया जाएगा. सुंदरनगर स्थित जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग महाविद्यालय में आगामी सत्र से कम्पयूटर सांइस में बीटेक और सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक प्रोग्राम आरंभ किए जाएंगे.
कंडाघाट स्थित राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ में फार्मेसी के डिप्लोमा कोर्स आरंभ किए जाएंगे. इसके अलावा प्लंबिंग बेल्डिंग इलेक्ट्रीशियन तथा फ्रीज एसी मुरम्मत जैसी सेवाओं को प्रदेश की जनता को उपलब्ध करवाने के लिए कौशल आपके द्वार योजना को शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के जिन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ये ट्रेड चल रहे हैं उन संस्थानों के नजदीक रह रहे उपभोक्ताओं को ये सेवाएं न्यूनतम दरों पर उपलब्ध की जाएंगी.
शिक्षा में सुधार/छात्रवृत्तियों में बड़ी वृद्धि-
- सरकारी प्राथमिक पाठशालाओं में 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा कक्षायें आरम्भ होंगी.
- श्रेष्ठ शिक्षा गुणवत्ता प्रोत्साहन योजना' के अन्तर्गत शीर्ष स्कूलों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे.
- स्वर्ण जयन्ती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय के अन्तर्गत 100 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय, स्वर्ण जयन्ती उत्कृष्ट विद्यालय के अन्तर्गत 68 नए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा 'स्वर्ण जयन्ती उत्कृष्ट महाविद्यालय के अन्तर्गत 10 नये राजकीय महाविद्यालय 2022-23 में सम्मिलित किये जाएंगे.
- महर्षि बाल्मिकी छात्रवृत्ति योजना, इन्दिरा गान्धी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना, 'डॉ० अम्बेदकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना' तथा 'स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत अब 1 हजार 500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे तथा 'राष्ट्रीय मिलिटरी कॉलेज छात्रवृत्ति योजना' तथा 'सैनिक स्कूल छात्रवृत्ति योजना' में यह राशि बढ़ाकर 2 हजार रुपये प्रतिमाह दी जाएगी.
- आर्मड फोर्स में शहीद अथवा विकलांग हुए जवानों के बच्चों को छात्रवृत्ति बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रतिमाह होगी.
- मुख्यमन्त्री विद्यार्थी कल्याण योजना के अन्तर्गत छात्रों को 1 हजार 500 रुपये प्रतिवर्ष तथा छात्राओं के लिए 2 हजार रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे. महाविद्यालयों में यह राशि 5 हजार रुपये प्रति वर्ष तथा छात्रावास में रह रहे छात्रों के लिए 6 हजार रुपये प्रति वर्ष होगी.
- कक्षा 3 के मेधावी छात्रों के लिए “बाल प्रतिभा योजना" आरम्भ होगी जिसके तहत हजार रुपये प्रतिवर्ष 3 छात्रवृत्ति देय होगी.
- शोधार्थियों के लिए 'मुख्यमन्त्री शोध प्रोत्साहन योजना' के अन्तर्गत 3 हजार रुपये प्रतिमाह फेलोशिप दिया जाएगा
- सभी उच्च एवम् वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कैरियर परामर्श और मार्गदर्शन प्रकोष्ठ स्थापित किये जाएंगे.
- मण्डी स्थित सरदार पटेल विश्वविद्यालय में अप्रैल 2022 से कार्य आरम्भ होगा
- जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग महाविद्यालय में आगामी सत्र से B.Tech कम्प्यूटर साईंस तथा सिविल इंजीनियरिंग के M.Tech प्रोग्राम आरम्भ किये जाएंगे
ये भी पढ़ें :बजट 2022: पशुपालन सेक्टर को 469 करोड़, बजट में 44 वेटरनरी मोबाइल एंबुलेंस की घोषणा