हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विजय हजारे ट्रॉफी: हिमाचल ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया, कप्तान ऋषि धवन ने दिखाया शानदार खेल - हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने 6 विकेट झटके

विजय हजारे टूर्नामेंट के डी ग्रुप के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान 4 विकेट से मात दी. हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने ऑल राउंडर प्रदर्शन किया. कप्तान ऋषि धवन ने 6 विकेट झटके और नाबाद 73 रनों की पारी खेली.

हिमाचल टीम
हिमाचल टीम

By

Published : Feb 23, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर: विजय हजारे टूर्नामेंट के डी ग्रुप के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम ने राजस्थान को मात दे दी. मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हिमाचल की टीम ने मेजबान राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया.

हिमाचल को मिला था 200 रन का लक्ष्य

कप्तान ऋषि धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर आदित्य को 5वीं गेंद पर ही पवैलियन लौटना पड़ा. इसके बाद दूसरे ओपनर एमएन सिंह और कप्तान अशोक मनेरिया भी सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद लोमरोर ने शानदार खेल दिखाते हुए चौथे विकेट के लिए 49 रन और फिर पांचवे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. लोमरोर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 67 रन बनाए 9वें विकेट के रूप में आउट हुए. इसके अलावा अर्जित गुप्ता ने 45 रनों की पारी खेली.

हिमाचल के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की पूरी टीम को 48 ओवर में 199 रन पर समेट दिया. कप्तान ऋषि धवन ने राजस्थान के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

हिमाचल ने 4 विकेट से जीता मैच

हिमाचल टीम की बैटिंग की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए ओपनर्स ने 50 रन जोड़े. हिमाचल का पहला विकेट 62 रन पर गिरा और इसके बाद एक के बाद एक 4 विकेट महज 22 रन के अंतराल में गिर गए. दसवें ओवर में 62 रन पर एक विकेट के बाद हिमाचल का स्कोर एक समय 15वें ओवर में 84 रन पर 4 विकेट हो गया था, लेकिन इसके बाद कप्तान ऋषि धवन ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और गांगटा के साथ मिलकर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया. हिमाचल की टीम ने 33.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. राजस्थान की ओर से आकाश सिंह और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके.

ऋषि धवन ने दिखाया शानदार खेल

हिमाचल टीम के कप्तान ऋषि धवन ने मैच में शानदार खेल दिखाया. ऋषि धवन ने पहले टॉस जीतक गेंदबाजी का फैसला लिया और फिर उनकी आग उगलती गेंदों के आगे राजस्थान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. धवन ने 9 ओवर में महज 27 रन देकर राजस्थान के 6 विकेट लिए. इस दौरान धवन ने एक मेडन ओवर भी निकाला.

ऋषि धवन

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी धवन ने शानदार कप्तानी पारी खेली और एक समय 84 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी टीम को जीत तक ले गए. धवन ने 64 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए. धवन की पारी में 11 चौके और 1 छक्का भी शामिल था.

ये भी पढ़ें:दिल्ली को हराकर हरियाणा ने चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम, 3-2 से दी मात

ABOUT THE AUTHOR

...view details