शिमला: देश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. सरकार ने तत्परता दिखाते हुए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन कुछ नए मामले सामने के आने के बाद सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया है.
प्रदेश में 2257 लोगों को निगरानी में रखा गया है. जिसमें से 636 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. अब तक 133 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है और आज 34 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. अब तक प्रदेश में तीन मामलों की पुष्टि हुई है. जिनमें से एक की जानकारी उसकी मृत्यु के बाद पता चली है.