हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठेकेदार एसोसिएशन ने शिमला में की बैठक, मांगें पूरी नहीं होने पर सरकार को दी काम ठप करने की चेतावनी - Contractors Association President Satish Vij

शिमला के हॉलिडे होम में हिमाचल प्रदेश ठेकेदार एसोसिएशन (Himachal Pradesh Contractors Association) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश विज (Contractors Association President Satish Vij) ने कहा कि GST और रॉयल्टी का मुद्दा ठेकेदारों को जायदा परेशान कर रहा है.

Himachal Pradesh Contractors Association
ठेकेदार एसोसिएशन ने शिमला में की बैठक.

By

Published : Sep 26, 2021, 8:42 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश ठेकेदार एसोसिएशन (Himachal Pradesh Contractors Association) की बैठक रविवार को शिमला के हॉलिडे होम में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर के ठेकेदारों ने हिसा लिया. बैठक में ठेकेदारों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही सरकार से क्रशर से निर्माण सामग्री नहीं मिल पाने से काम तय समय पर पूरा नहीं होने की समस्या सभी ठेकेदारों ने बताई. इसके अलावा जीएसटी सहित अन्य समस्याओं पर चिंतन किया गया. बैठक में यह तय किया गया कि इन समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा एसोसिएशन ने मांगें पूरी नहीं होने पर सरकार को काम काज ठप करने की चेतावनी दी है.

ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश विज (Contractors Association President Satish Vij) ने कहा कि सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण में जुटे ठेकेदारों के समक्ष कई समस्याएं सामने आ रही हैं जिसके चलते कई काम समय पर पूरी नहीं हो पा रहे हैं. GST और रॉयल्टी का मुद्दा ठेकेदारों को ज्यादा परेशान कर रहा है. उनका का कहना है कि प्रदेश में इस समय बड़ी धीमी गति से कार्य चल रहे हैं और इसका मुख्य कारण प्रदेश के क्रशर से निर्माण सामग्री नहीं मिल पाना है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश: सोमवार से खुल रहे हैं स्कूल, इन नियमों का रखें विशेष ध्यान

सतीश विज ने कहा कि फॉर्म इशू न होने से क्रशर से निर्माण साम्रगी नहीं मिल रही है, जिससे निर्माण कार्य तय समय अवधि में पूरे नहीं हो पा रहे हैं और अधिकतर कार्य रुक गए हैं, जिससे ठेकेदारों के साथ-साथ सरकार को भी काफी नुकसान हो रहा है. ठेकेदारों को आ रही समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और यदि सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है तो प्रदेश भर में सभी कार्य बंद रखे जाएंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ रहा नशे का काला कारोबार! शिमला पुलिस ने जारी किया 2021 का आंकड़ा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details