शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 14 अक्टूबर को सोलन के ठोडो मैदान में शंखनाद करेगी. रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयारियों में (Priyanka Gandhi Vadra rally in Solan) जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विधायक, पूर्व विधायक, जिला व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, अग्रणी सगंठनों के प्रमुख व पदाधिकारियों को जनसभा में उपस्थित होने को कहा है.
उन्होंने जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि कांग्रेस सोलन से विधानसभा चुनावों का शंखनाद करेगी और उसके बाद प्रदेशभर में कांग्रेस विधिवत तौर पर अपना चुनाव अभियान शुरू कर देगी. प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने इस संदर्भ में एक सर्कुलर जारी किया है. इसके साथ ही रजनीश किमटा ने सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह जनसभा प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में सभी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए. प्रियंका गांधी की रैली को लेकर कांग्रेस मुख्य रूप से शिमला ससंदीय क्षेत्र से भीड़ जुटाने का प्रयास करेगी. इसी कड़ी में 12 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त शिमला जिला ब्लॉक अध्यक्षों और अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे.