शिमला: जनजागरण अभियान के तीसरे चरण के तहत हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Himachal Congress Public Awareness Campaign)के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर 4 से 11 जनवरी तक शिमला, चंबा(Kuldeep Rathore Chamba tour tomorrow ) व कांगड़ा जिलों के प्रवास पर (Rathore tour of three districts)रहेंगे और इस दौरान विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए गए जनजागरण अभियान कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 4 जनवरी सुहब 11: 30 बजे ठियोग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जनजागरण अभियान में शामिल होंगे.उसके पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
5 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिमला से धर्मशाला के लिए रवाना होगे व रात्रि विश्राम धर्मशाला में करेंगे. 6 जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे धर्मशाला से चंबा के लिए प्रस्थान करेगे व रात्रि विश्राम चंबा में करेंगे. 7 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंबा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा द्वारा आयोजित जनजागरण अभियान में शामिल होंगे. इसके पश्चात सांय 3 बजे चंबा से चुराह के लिए प्रस्थान करेंगे व रात्रि विश्राम चुराह में होगा. 8 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह के जनजागरण अभियान में भाग लेने के बाद दोपहर बाद 3 बजे नूरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम नूरपुर में रहेगा.