शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) द्वारा वीरवार को चम्बा डलहौजी विधानसभा में कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (Congress MLA Asha Kumari) पर सीएम बनने की अफवाह फैलाने के आरोपों पर आशा कुमारी ने पलटवार किया है और इसे उपचुनाव में मिली हार की बौखलाहट करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की अफवाह नहीं फैलाई जाती है. कोई भी विधायक जो जीत कर आता है वो मुख्यमंत्री बनने का पात्र होता है. इसमें अफवाह फैलाने की बात ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) पांच बार विधायक बने हैं जबकि वह खुद छह बार विधायक चुन कर आई हैं और विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. मुख्यमंत्री बनने की अफवाह कोई नहींं फैलाता. कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि 2022 में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी करेंगे.
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (Congress MLA Asha Kumari) ने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उप चुनावों में मिली हार से बौखला गए हैं और उस बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की चिंता न करें कि कौन मुख्यमंत्री होगा, वे अपनी सरकार के बारे में सोचें.