हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस MLA आशा कुमारी का पलटवार, बोलीं- कांग्रेस में कौन बनेगा सीएम इसकी चिंता न करे भाजपा - कांग्रेस MLA आशा कुमारी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) पर कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (Congress MLA Asha Kumari )ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने की अफवाह फैलाई नहीं जाती. कांग्रेस में कौन सीएम होगा इसका फैसला आलाकमान करेगा. भाजपा अपनी पार्टी की चिंता करें. कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि उपचुनावों में मिली हार से सीएम बौखला गए हैं.

Congress MLA Asha Kumari
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी

By

Published : Nov 19, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 1:33 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) द्वारा वीरवार को चम्बा डलहौजी विधानसभा में कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (Congress MLA Asha Kumari) पर सीएम बनने की अफवाह फैलाने के आरोपों पर आशा कुमारी ने पलटवार किया है और इसे उपचुनाव में मिली हार की बौखलाहट करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की अफवाह नहीं फैलाई जाती है. कोई भी विधायक जो जीत कर आता है वो मुख्यमंत्री बनने का पात्र होता है. इसमें अफवाह फैलाने की बात ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) पांच बार विधायक बने हैं जबकि वह खुद छह बार विधायक चुन कर आई हैं और विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. मुख्यमंत्री बनने की अफवाह कोई नहींं फैलाता. कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि 2022 में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी करेंगे.
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (Congress MLA Asha Kumari) ने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उप चुनावों में मिली हार से बौखला गए हैं और उस बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की चिंता न करें कि कौन मुख्यमंत्री होगा, वे अपनी सरकार के बारे में सोचें.

वहीं, कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (Congress MLA Asha Kumari) ने मुख्यमंत्री जयराम पर कोरी घोषणाएं करने के आरोप लगाते हुए कहा कि डलहौजी विधानसभा (Dalhousie Assembly) में पूर्व की वीरभद्र सरकार की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तेलका में काफी समय पहले सब तहसील बनाने की घोषणा की थी लेकिन उसका उद्घाटन क्यों नहीं किया गया. आशा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल कोरी घोषणा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Farm Laws: कृषि कानून वापस लेने के केंद्र के फैसले पर बोलीं आशा कुमारी- 7 सौ किसानों की मौत का हिसाब कौन देगा ?

Last Updated : Nov 19, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details