रामपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में भाजपा की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विधि विभाग (Himachal Congress Committee Law Department) का गठन कर रही है. इस सिलसिले में शनिवार को रामपुर बुशहर में कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के अधिवक्ताओं के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के समस्त पदाधिकारियों के साथ सामूहिक बैठक की गई.
इस बैठक में (Congress Committee meeting in Rampur) आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विधि विभाग की किस तरह की भूमिका रहेगी, इस बात पर मंथन किया गया. इसके साथ ही संगठन की कार्यशैली पर विचार किया गया. इस दौरान प्रदेश में भाजपा के नेताओं द्वारा किस तरह से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है, इस मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई ताकि आगामी दिनों में पार्टी भाजपा को घेर सके.