हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तिरुमाला मंदिर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, भगवान वेंकटेश्वर के किए दर्शन - तिरुमाला मंदिर पहुंचे सीएम जयराम

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे (CM jairam on ap tour) पर हैं. सीएम जयराम ने अपनी पत्नी डॉ. साधना सिंह के साथ बुधवार सुबह भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में (Jairam Thakur visits Thirumala) पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री 17 तारीख को वापस हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे.

CM Jairam Thakur visits Thirumala Srivari temple
तिरुमाला में हिमाचल के सीएम

By

Published : Feb 16, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 12:14 PM IST

शिमला/तिरुपति: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार सुबह तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना की. दर्शन के बाद रंगनाइकुला मंडपम में वैदिक विद्वानों ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया. टीटीडी के अध्यक्ष और मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने तीर्थ प्रसाद हिमाचल के सीएम को सौंपा. इस दौरान टीटीडी के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत किया और विशेष-दर्शन की (Jairam Thakur visits Thirumala) व्यवस्था की.

मुख्यमंत्री 17 तारीख को वापस हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे. बता दें कि हिमाचल के कई राजनेता तिरुपति बालाजी सहित अन्य मंदिरों में हाजिरी भरते रहे हैं. दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह आंध्र प्रदेश के कालाहस्ती मंदिर में भी जाते रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब विधायक थे, तब भी नियमित तिरुपति यात्रा पर जाते रहे हैं. इस बार बजट सत्र से पूर्व धार्मिक यात्रा पर गए हैं.

तिरुमाला मंदिर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

उल्लेखनीय है कि हिमाचल का बजट सत्र (Himachal budget session) 23 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस सत्र में 16 बैठकें होंगी और 4 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. बजट सत्र से पहले सीएम जयराम धार्मिक यात्रा पर गए हैं. वापसी में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात संभावित है.

ये भी पढ़ें : अलविदा डिस्को किंग: ट्रेंड सेटिंग संगीतकार ही नहीं फैशन आइकन भी थे बप्पी दा

Last Updated : Feb 16, 2022, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details