शिमला/तिरुपति: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार सुबह तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना की. दर्शन के बाद रंगनाइकुला मंडपम में वैदिक विद्वानों ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया. टीटीडी के अध्यक्ष और मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने तीर्थ प्रसाद हिमाचल के सीएम को सौंपा. इस दौरान टीटीडी के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत किया और विशेष-दर्शन की (Jairam Thakur visits Thirumala) व्यवस्था की.
मुख्यमंत्री 17 तारीख को वापस हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे. बता दें कि हिमाचल के कई राजनेता तिरुपति बालाजी सहित अन्य मंदिरों में हाजिरी भरते रहे हैं. दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह आंध्र प्रदेश के कालाहस्ती मंदिर में भी जाते रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब विधायक थे, तब भी नियमित तिरुपति यात्रा पर जाते रहे हैं. इस बार बजट सत्र से पूर्व धार्मिक यात्रा पर गए हैं.