उज्जैन: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur) परिवार संग विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर मंदिर (Baba Mahakaleshwar Temple Ujjain) में शीश झुकाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख शांति और कोविड से मुक्ति की कामना की और लगातार जनता की सेवा करते रहने का संकल्प लिया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बाबा महाकाल मंदिर में दर्शनों के लिए पहले भी आता रहा हूं. हालांकि कोविड के कारण आना नहीं हुआ, अब आया हूं. सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड (Himachal Land Slide) और प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की है. हालांकि इसकी जांच हम भू- वैज्ञानिकों से करवा रहे हैं.