हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Cabinet Decision: जनता को बधाई! अब ग्रामीण इलाकों में नहीं आएगा पानी का बिल - कैबिनेट मीटिंग टुडे हिमाचल प्रदेश 2022

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक खत्म (Himachal Cabinet Decision) हो गई है और 15 अप्रैल को सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं पर मंत्रिमंडल (HP Cabinet decision 2022) ने मुहर लगा दी है. ग्रामीण इलाकों में पीने का पानी मुफ्त मिलेगा, इसी महीने से अब पानी का कोई बिल नहीं आएगा.

Himachal Cabinet Meeting 2022
सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).

By

Published : May 26, 2022, 5:49 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने पंचायत क्षेत्रों में घरेलू पेयजल पर लिए जाने वाला शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में अब पेयजल कनेक्‍शन का कोई बिल नहीं आएगा. अभी म‍ासिक 30 रुपये बिल लिया जा रहा था. बता दें कि हिमाचल दिवस के मौके पर (hp cabinet decisions today) सीएम जयराम ठाकुर ने कई (Himachal Cabinet Decision) बड़े ऐलान किए थे. जिसमें ग्रामीण इलाकों में निशुल्क पेयजल देना भी शामिल था. मंत्रिमंडल ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को 1 मई, 2022 से निःशुल्क घरेलू जलापूर्ति सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय भी लिया.

अंशकालिक जलवाहकों का मानदेय बढ़ाया:इसी के साथ कैबिनेटबैठक (hp cabinet decisions today) में शिक्षा विभाग में कार्यरत अशंकालिक जलवाहकों के मानदेय में एक अप्रैल, 2022 से प्रतिमाह 900 रुपये की वृद्धि का निर्णय लिया गया. इससे 581 जलवाहक लाभान्वित होंगे. मंत्रिमंडल ने एसएमसी के अन्तर्गत नियुक्त सभी श्रेणियों के अध्यापकों के मानदेय में एक अप्रैल, 2022 से (Himachal Cabinet Meeting 2022) प्रतिमाह 1000 रुपये की वृद्धि का निर्णय लिया गया, जिससे प्रदेश के 2477 एसएमसी अध्यापक लाभान्वित होंगे. कैबिनेट बैठक में और क्या बड़े फैसले लिए गए ये जानने के लिए नीचे ब्लू लिंक पर क्लिक करें...

ये भी पढे़ं-Himachal Cabinet Meeting Today: HRTC की बसों में महिलाओं को किराए में 50% छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details