शिमलाः राजधानी शिमला में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर ने की. इस दौरान बैठक में कई बड़े फैसले पर मुहर लगाई गई. वहीं, तीन मंत्री शामिल नहीं हो पाए. इनमें दो नवनियुक्त मंत्री में कोरोना पॉजिटिव सुखराम चौधरी, होम क्वारंटाइन गोविंद ठाकुर और पीए के संक्रमित होने के कारण राकेश पठानिया बैठक में नहीं शामिल हुए.
बैठक में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर जल शक्ति विभाग में 2,322 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने का फैसला लिया गया. इनमें विभागीय पैरा कार्यकर्ता नीति के तहत 718 पैरा पम्प ऑपरेटर, 162 पैरा फिटर्स और 1442 बहुउदेशीय कार्यकर्ता शामिल हैं, जो 486 पेयजल और 31 सिंचाई योजनाओं का संचालन करेंगे.
हिमाचल केबिनेट ने बिलासपुर जिला के झण्डूता में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल खोलने और विभाग के घुमारवीं मंडल के तहत बरठीं, झण्डूता और कलोल को इसके नियंत्रण में लाने के अतिरिक्त आवश्यक पद सृजित करने का फैसला लिया.
शाहपुर में नगर पंचायत के गठन को मिली मंजूरी
बैठक में कांगड़ा जिला के शाहपुर में नगर पंचायत के गठन को स्वीकृति प्रदान की गई. इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के सात पद सृजित करने का निर्णय लिया. मंत्रिमंडल ने मंडी जिला की नगर पंचायत सरकाघाट को नगर परिषद के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया ताकि शहर की बेहतर योजना तैयार की जा सके.
GVK-EMRI के कर्मचारियों के वेतन का होगा भुगतान
बैठक में राष्ट्रीय एम्बुलेंस सर्विस-108 के संचालन के लिए विशेष अंतरिम उपाय के रूप में समझौता प्रावधानों के ऊपर प्रावधान करने और जीवीके-ईएमआरआई के कर्मचारियों को अंतरिम वेतन का भुगतान करने का निर्णय लिया गया.