शिमला:प्रदेश में कोरोना संकट के बीच आज से हिमाचल विधानसभा का मानूसन सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन यह सत्र इस बार कुछ बदला-बदला नजर आएगा. सरकार और विपक्ष के बीच जमकर शब्दबाण चलेंगे, लेकिन फेस शिल्ड के बीच. कोरोना के कारण मार्च में आयोजित बजट सत्र को 23 मार्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था. विधानसभा का सत्र छह माह के भीतर आयोजित करवाना अनिवार्य है. यही कारण है कि अब इसे सितंबर में आयोजित करवाया जा रहा है.
विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा. कोई भी व्यक्ति बिना थर्मल स्क्रीनिंग के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा. संसदीय कार्य मंत्री ने सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जो भी व्यक्ति संक्रमित पाया जाएगा या लक्षण आएंगे उन्हें तुरंत विधानसभा में की गई व्यवस्था के अनुसार डिस्पेंसरी के पास क्वारंटाइन किया जाएगा, उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएंगी.
विधानसभा के मॉनसून सत्र में 15 से अधिक अध्यादेश को बिल लाया जाएगा. इसके अलावा कुछ ऐसे बिल भी पारित किए जाएंगे जिनके अध्यादेश नहीं लाए गए थे. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट, कॉपरेटिव एक्ट, लेबर लॉ सहित बहुत से कानूनों को लाया जाएगा और उन पर चर्चा होगी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा.