हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश डाक विभाग 2 से 7 नवंबर तक आयोजित करेगा राज्य स्तरीय वर्चुअल फिलेटली प्रदर्शनी - शिमला न्यूज

हिमाचल प्रदेश डाक विभाग 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक प्रथम राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रहक, फिलेटली प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल और पंजाब राज्य के फिलेटलिस्ट अपना पंजीकरण 30 अक्टूबर तक निचे दी गई वेबसाइट पर करवा सकते हैं.

Himachal postal department will organize a state-level virtual Philately exhibition
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मीरा रंजन

By

Published : Oct 28, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 3:16 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल की ओर से प्रथम राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रहक, फिलेटली प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह भारतीय डाक विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली पहली वर्चुअल टिकट संग्रहक प्रदर्शनी होगी, जो की 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी.

इस प्रदर्शनी में हिमाचल और पंजाब राज्य के फिलेटलिस्ट अपना पंजीकरण 30 अक्टूबर तक वेबसाइट https://himpex.org पर करवा सकते हैं. मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मीरा रंजन ने बताया कि प्रदर्शनी में फोनेटिक फ्रेम प्रदर्शित करने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसका पूर्ण विवरण वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश व पंजाब से संबंध रखने वाले 18 वर्ष की आयु तक के छात्र, जो कक्षा 12वीं तक पढ़ रहे हैं के लिये प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा .

प्रदर्शनी के दौरान 3 नवम्बर को स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता, 4 नवम्बर को नवम्बर को प्रशनोतरी प्रतियोगिता, 5 नवम्बर को निबंध लेखन प्रतियोगिता और 6 नवम्बर को स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

इन प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर रहने वाले एक प्रतिभागी को तीन हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले दो प्रतिभागियों को 1500 -1500 रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 1000-1000 रुपए का पारितोषिक प्रदान किया जाएगा. कोरोना महामारी के दौरान जहां सभी तरह के क्रियाकलाप एवं सामूहिक प्रदर्शन परिहार्य है, दूसरी और शौक में रूचि रखना भी अत्यंत लाभदायक है.

फिलेटिक प्रतियोगिता को वर्चुअल माध्यम से करवाने पर फिलेटलिस्ट के संग्रहों की पहुंच और भी बढ़ जाएगी. हिमाचल प्रदेश सर्किल ही एक ऐसा सर्किल है जो पूरे भारतवर्ष में पहली बार वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है.

ये भी पढ़ें :शिक्षा मंत्री ने जियो टीवी से पढ़ाई का किया शुंभारंभ, पांच चैनल होंगे लॉन्च

Last Updated : Oct 28, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details