शिमला:हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti Corruption Bureau) ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Himachal police sub inspector arrested) किया है.
बता दें कि मंडी के सुंदरनगर उपमंडल (Sub Inspector Taking Bribe) के रहने वाले आरोपी 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर को अदालत में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सब इंस्पेक्टर की तैनाती सदर थाना शिमला में है. आरोपी सब इंस्पेक्टर ने एक क्रिमिनल केस के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी के तौर पर रिश्वत की मांग की थी.