शिमला : देश में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा जारी है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई राज्यों में कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान पुलिस ने नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई भी कर रही है. ऐसे समय में भी कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्वीट के अनुसार देश में अब भी 50 फीसदी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक केवल 7 प्रतिशत भारतीय ही सही तरीके से मास्क पहन रहे हैं.
लोगों को पुलिस कर रही जागरूक
वहीं, हिमाचल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान नियमों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कोरोना कर्फ्यू पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. बाजार में भी लोग कम संख्या में निकल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की नींद उड़ा दी है. अब लोग भी बाहर निकलने से बच रहे हैं. पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. लोगों को कोरोना कर्फ्यू की पालना करने के लिए जागरूक कर रही है. वहीं, बिना मास्क के बाजार घूमने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. ऐसे लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं.
नियमों का उल्लघंन करने पर काटे जा रहे चालान
संकट की इस घड़ी में कई ऐसे लोग भी हैं जो नियमों का नहीं मान रहे हैं. ऐसे लोगों का पुलिस चालान भी कर रही है. धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में सम्पन्न हुए शादी समारोहों के बाद कोरोना ने तहलका मचा दिया था. भारी संख्या में करोना अपने पैर पसारता ही जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद धर्मपुर में करोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन अभी भी लोगों को और सचेत रहने की जरूरत है.