शिमला: हिमाचल पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एक और एफआईआर की गई है. कांगड़ा और सोलन के बाद अब सीआईडी के भराड़ी थाना में भी आईपीसी की धारा 420 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीआईडी के (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) भराड़ी थाना में की गई एफआईआर के पिछे प्रदेश के अन्य हिस्सो में जांच करने का मकसद है क्योंकि अगर प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी एसआईटी को मिलती है तो ये सीआईडी जांच दायरे में आएगा. क्योंकि सीआईडी के थाने का दायरा समूचे प्रदेश में है लिहाजा सीआईडी को भी जांच में शामिल कर लिया गया है.
बता दें कि प्रश्नपत्र लीक होने के तार उना से भी जुड़े हैं. इसके अलावा सिरमौर में भी पेपर लीक होने की आशंका जाहिर की जा रही है. कांगड़ा के गग्गल पुलिस थाना में प्रश्नपत्र लीक होने का मामला 5 मई को दर्ज किया गया था. अब सीआईडी में ये मामला शनिवार को दर्ज किया गया है. चैट वायरल होने के मामले में भी सोलन के दाड़लाघाट में एफआईआर की गई थी. इस घटनाक्रम में अहम बात ये है कि संदेह के घेरे में भी पुलिस ही है (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) और जांच भी पुलिस ही कर रही है.
प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका उसी समय पैदा हो गई थी जब जांच को लेकर अभ्यर्थियों की चैट वायरल हो रही थी. पुलिस ने इस मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पहले गिरफ्तार किये गए अभ्यर्थियों से मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किये गए हैं. पुलिस विभाग के अनुसार कल जो नए लोग पकड़े गए हैं वह कांगड़ा जिले के बताए जा रहे हैं. अभी तक इस मामले में पुलिस 7 लोगों को पकड़ चुकी है.