शिमला: हरियाणा के करनाल में पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने एक व्यक्ति को चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हिमाचल पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात (Himachal Police jawan arrested in karnal) है. पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने आरोपी पुलिसकर्मी के पास से 1 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अरझहेडी गांव करनाल (Arja Heri Village Karnal) के पास जीटी रोड पर पुराने टोल टैक्स के पास एक व्यक्ति चरस की सप्लाई (Himachal Police jawan arrested with charas) देने के लिए पहुंचा है. वह हिमाचल पुलिस की वर्दी पहने हुए है. जिसका नाम संजीव कुमार है. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी. टीम ने मौके पर देखा कि कार नंबर एचपी-65-8852 जीटी रोड पर ट्रकों के बीच में खड़ी हुई है. पुलिस ने जब गाड़ी को रोकर उसकी तलाशी ली तो गाड़ी से 1 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई.